-पूर्व मंत्री ने सपा और बसपा पर किया करारा हमला, कहा, खिसक रहे जनाधार से घबराहट

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल घबरा गये हैं। अब उनको जनता के बीच पैर रखने की जमीन भी नहीं मिल रही है। यही कारण है कि अनर्गल बातें कर जनता को बर्गलाने की कोशिश कर रहे हैं। ये बातें भाजपा नेता और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कही।

उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक के शोषण की बात उठाये जाने पर कहा कि वे अपनी सरकार में किये गये शोषण को याद कर रहे हैं। उनकी सरकार में सिर्फ परिवार को छोड़कर हर वर्ग शोषण का शिकार था। हर तरफ गुंडा और माफिया का राज था। आज मुख्यमंत्री उन्हीं के सरकार की उपज माफिया का सफाया करने में लगे हुए हैं।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गये हैं विपक्षी दल : स्वाती सिंह 

स्वाती सिंह ने कहा कि नाम समाजवाद और काम परिवार का। सबसे विडंबना यह रही कि वे अपने परिवार को भी नहीं संभाल पाये। कहीं उनका भाई तो कहीं उनके चाचा नाराज होते रहे। उनको सिर्फ सत्ता से मतलब है। उनके मन में सेवा भाव का कोई अर्थ ही नहीं है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गये हैं विपक्षी दल : स्वाती सिंह 

मायावती के बयान “महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, अशिक्षा, जातीय द्वेश, धार्मिक उन्माद, हिंसा आदि से ग्रस्त देश में बहुजन के त्रस्त हालात…” का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मायावती सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी जानती हैं। उन्होंने कुर्सी पर रहते हुए कभी दलितों के उद्धार के बारे में नहीं सोचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब सबका साथ, सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया तो मायावती की राजनीति ही खत्म हो गयी।