हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब भारत के बारे में अन्य देशों की भी धारणा बदली है। आज देश किसी भी अन्य देश में जाते हैं तो उन्हें सम्मान से देखा जाता है। आज हमारा देश सुरक्षित है। इंफ्रास्टक्चर, डवलपमेंट, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, आइआइएम, आईआईटी और तमाम प्रतिष्ठित संस्थाएं देश को नए सिरे से पहचान दिला रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में जिले की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तो अपना हापुड़ भी उसके साथ जुड़ रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को हापुड़ होते हुए प्रयागराज से जुड़ेगा। अब तक प्रयागराज पहुंचने में 12 से 14 घंटे लगते थे, लेकिन एक्सप्रेसवे के बनने के बाद इसकी दूरी सिर्फ छह घंटे रह जाएगी।

भाजपा सरकार से परिवार वादी और तमंचा वादी परेशान
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश की पहचान दंगा प्रदेश के नाम से होती थी। जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है। तब से पूरे छह साल में कोई दंगा नहीं हुआ है। अब भाजपा सरकार से परिवार वादी और तमंचा वादी परेशान हैं।

प्रदेश का जनमानस पूरी तरह से सुरक्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में दंगा नहीं होता बल्कि, यहां पर सुरक्षित माहौल में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। प्रदेश का जनमानस पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि पेशेवर माफिया का हाल सभी देख रहे हैं। आज अपराधी सिर झुकाकर चलते हैं और जान की भीख मांग रहे हैं।