-पूर्व मंत्री ने कहा-भाजपा ही कर रही सभी वर्गों का विकास
लखनऊ। जनविरोधी, महिला विरोधी के साथ ही दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान करने वाली आज कल्याणकारी होने की बात कर रही है। राजनीति में सिर्फ जीत ही जिसका मकसद है, जिसको उप्र में जनता समझ चुकी है, जिसे उप्र में अब एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है। वह अब दूसरे प्रदेशों में पांव पसारने के लिए हाथ पांव मार रही है। ये बातें पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने कही।
पढ़ें :- स्वाती सिंह ने मायावती पर कसा तंज, बोलीं-दलित वर्ग को बरगला रही बसपा
वे मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती द्वारा दूसरे प्रदेशों में भी अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं।
पढ़ें :- स्वाती सिंह ने मायावती पर कसा तंज, बोलीं-दलित वर्ग को बरगला रही बसपा
उन्होंने मायावती के बयान “ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को जमीनी हकीकत में उतारने के लिए ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ का काफी हद तक यूपी में बेमिसाल काम किया है।” को हास्यास्पद बताया।
पढ़ें :- दलित वर्ग को बरगलाकर सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कीं मायावती : स्वाती सिंह
उन्होंने कहा कि दलित वर्ग को बर्गलाकर सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के अलावा बसपा प्रमुख एक भी दलित हित में किये गये अपने काम नहीं बता सकतीं।
पढ़ें :- दलित वर्ग को बरगलाकर सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कीं मायावती : स्वाती सिंह
दलित समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने किया है। जिनके कार्यकाल में गरीब, शोषित, उपेक्षित वर्ग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पढ़ें :- दलित वर्ग को बरगलाकर सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कीं मायावती : स्वाती सिंह
इसके साथ ही गरीबों को आवास देने का मामला हो या उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुंए से बचाने का काम आजादी के बाद से सबसे ज्यादा ऐतिहासिक काम हआ है।
पढ़ें :- स्वाती सिंह ने मायावती को कहा, दलित विरोधी आज कर रहा कल्याणकारी होने की बात
आज हर गरीब के पास अपना घर है। यही नहीं हर गरीब को अपना बैंक एकाउंट खोलने के लिए प्रेरित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक काम किया, जिससे हर गरीब बचत करना सीख रहा है।
पढ़ें :- दलित वर्ग को बरगलाकर सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कीं मायावती : स्वाती सिंह
स्वाती सिंह ने कहा कि हर वर्ग का कल्याण सिर्फ भाजपा कर सकती है। भाजपा की सभी योजनाओं का लाभ किसी जाति या मजहब पूछकर नहीं दिया जाता है, यहां सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम होता है।
पढ़ें :- स्वाती सिंह ने मायावती को कहा, ‘दलित विरोधी’
यहां कार्यालयों में किसी की जाति पूछकर काम नहीं होता, यहां सिर्फ कागज देखकर काम होता है। यह भाजपा सरकार ही है, जो सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखती है।