लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छी प्रतिभा, कुशल श्रम और बड़ा उपभोक्ता बाजार उपलब्ध है। आज प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है और पूरा किया जा रहा है। विगत 6 वर्ष में प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। एक्सप्रेस-वे के माध्यम से हमने पूरे प्रदेश को जोड़ा है। गंगा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मध्य यूपी को जोड़ रहे हैं। वाराणसी-हल्दिया नेशनल वॉटर-वे देश का पहला इनलैंड वॉटरवे (नदी मार्ग) टर्मिनल उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि आज हर बैंक यूपी के लिए आगे बढ़ कर काम करना चाहता है।
सीएम योगी ने शनिवार को विश्व बैंक की संस्था अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के पांच शहर मेट्रो रेल सेवा से जुड़ चुके हैं। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर हुआ है। प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था और 24 घंटे बिजली की उपलब्धता से निवेशकों के अनुकूल माहौल बना है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश के सभी रीजन में निवेश आ रहा है। पहले निवेशक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ही निवेश करते थे। वहीं जीआईएस-23 के माध्यम से पूर्वांचल में 10 लाख और बुंदेलखंड में साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश आया है।