पीएम मोदी ने किया अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजधानी के प्रगति मैदान में नवनिर्मित प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) का उद्घाटन किया, जिसे ‘भारत मंडपम’ के नाम से जाना जाएगा। आईईसीसी परिसर का पुनर्विकास करीब 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के तौर पर किया गया है। इसका परिसर करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है। भारत मंडपम के उद्घाटन समारोह में करीब 3,000 मेहमान शामिल हुए। इनमें मंत्रिमंडल के सदस्य, उद्योग एवं फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा अन्य प्रमुख लोग भी शामिल थे। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया।

दुनिया ने माना कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’

नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है। आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, यह ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है। कुछ हफ्तों बाद यहां जी20 से जुड़े आयोजन होंगे। दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे। भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी।”

मेरे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी होगा

उन्होंने कहा, ‘हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था। हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आया। मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारी तीसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर होगा और आप अपने सपने मेरे तीसरे कार्यकाल में पूरे होते देखेंगे।’

इशारों में विपक्ष को घेरा

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत मंडपम कई समय से पहले तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन कुछ काम मेरे हाथ से ही लिखा था। हमारे देश में कुछ लोग अलग सोच के भी हैं, नाकारा सोच के लोग भी हैं, नकारात्मक सोच के लोग भी हैं, कई लोगों ने अदालतों के चक्कर काटे। कुछ लोगों की फितरत होती है अच्छे काम को रोकने की। कर्तव्य पथ को लेकर सवाल उठाये गए थे। जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो न जाने क्या क्या कथाएं चल रही थीं। अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था। कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी ज़ुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है… भारत मंडपम के लिए टोली खुल कर बोलें या न बोलें, लेकिन यहां किसी फंक्शन में आकर बोलें।’

इतने ऊंचे उठो कि जितना उठा गगन

पीएम मोदी ने कहा, “ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद आईटीपीओ कैम्पस को और शक्ति मिलेगी। आज दिल्ली में नैशनल मेमोरियल है, पुलिस मेमोरियल है, बाबा आंबेडकर मेमोरियल है। आज देश की पीढ़ी को देश के सारे प्रधानमंत्री को जानने का मौका मिला है। दुनिया का सबसे बड़ा… मैं कहता हूं सबसे बड़ा युगे युगी म्यूज़ियम बनने जा रहा है। ‘थिंक बिग, ड्रीम बिग, एक्ट बिग’ इतने ऊंचे उठो कि जितना उठा गगन है। पूरब से पश्चिम तक भारत में इंफ्रास्ट्रचर बढ़ा है।”

कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीरों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज का दिन हर देशवासी के लिए एतिहासिक है। आज कारगिल विजय दिवस है। देश के दुश्मनों ने जो दुस्साहस दिखाया था उसे मां भारती के बेटे-बेटियों ने अपने पराक्रम से परास्त कर दिया था। कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को मैं पूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं।’

‘भारत मंडपम’ सामर्थ्य और इच्छाशक्ति का दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य का, भारत की नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना काल में सब रुका हुआ था तब हमारे श्रमजीवियों ने इसका काम पूरा किया है, आज मुझे सबको सम्मानित करना का सौभाग्य मिला था।’

‘भारत मंडपम’ विराट और विहंगम

पीएम मोदी ने कहा, एक अद्भुत दृश्य मेरे सामने है। भव्य है, विराट है, विहंगम है… आज का ये जो अवसर है, इसके पीछे जो कल्पना है और आज हमारी आंखों के सामने उस सपनें को साकार होते हुए हम देख रहे हैं तब मुझे एक प्रसिद्ध कविता की पंक्तियां गुनगुनाने का मन कर रहा है – नया प्रातः है, नई बात है, नई किरण है, ज्योति नई… नई उमंगे, नई तरंगे, नई आस है, सांस नई। उठो धरा के अमर सपूतों पुनः नया निर्माण करो… जन जन के जीवन में फिर से नई स्फूर्ति नव प्राण भरो।

स्मारक टिकट और सिक्के जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आईईसीसी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए।