लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ​​लखनऊ में तीन दिवसीय मेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘परिभाषित नेतृत्व’ की सराहना की है। उन्‍होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में पॉजिटिव चेंज लाने और व्यापार और अर्थव्यवस्था उन्मुख नीतियों को लागू करने के लिए खासतौर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की।

10 हजार से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया कि एक डबल इंजन सरकार की पहल के माध्यम से बनाया गया अवसर और व्यवसायों के उत्तर प्रदेश में आने के उत्साह को खोना नहीं चाहिए।

यूपी की क्षमता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आर्थिक समृद्धि में राज्य की प्रमुख भूमिका है। इस तथ्य की ओर इशारा करते हुए कि यूपी में एक बड़ी उपभोक्ता और महत्वाकांक्षी आबादी है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में 16 लाख से अधिक युवाओं का कुशल कार्यबल भी है। व्यापार जगत के विश्वास का आह्वान करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज का भारत दृढ़ विश्वास के माध्यम से सुधारों से प्रेरित है. हालिया केंद्रीय बजट देश में तेजी से बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’