अयोध्या। सनातन के गौरव को पुनर्स्थापित करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर चौथी बार पहुंचे। प्रधानमंत्री ने रामनगरी अयोध्या को करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी। उन्होंने यहां नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यीकृत सड़कें-रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या पहुंचने पर देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं। यहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मनगरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हों, तब अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं। 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग होनी चाहिए। उस दिन अयोध्या आना संभव नहीं है। अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है. सभी राम भक्तों को हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है कि 22 जनवरी को एक बार विधि पूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद यानी 23 जनवरी के बाद अयोध्या आएं। 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन ना बनाएं। प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम राम भक्त कभी नहीं कर सकते हैं. 550 साल इंतजार किया है। थोड़े दिन और इंतजार कर लीजिए।

आज पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, देश के चार करोड़ गरीबों को मिला है’
पीएम ने कहा, एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है। पीएम का कहना था कि आने वाले समय में अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है। आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।

 

दुनिया को 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। अयोध्या वासियों में यह उत्साह और उमंग स्वभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं। मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं। हम सभी का यह उत्साह और उमंग अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था। ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई है। इस प्यार और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। सियावर राम चंद्र की जय। पीएम ने तीन बार जयकारे लगवाए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर भारत का जयघोष किया था। आजादी से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आजादी के अमृत काल को आगे बढ़ा रहे हैं। अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है। यहां 15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

खत्म होने जा रहा है 500 साल का इंतजार
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ’22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। 500 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रभु के आगमन के पहले प्रधानमंत्री का संकल्प था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे, आज जिस भव्यता के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत अयोध्या वासियों ने किया है, ये एक नए भारत की नई अयोध्या के दर्शन हम सभी को कराता है।’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस लोक को प्रभु श्री राम से दर्शन कराने वाले महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखे जाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे।

पीएम मोदी पर इकबाल अंसारी ने बरसाए फूल
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला जब गुजरा रहा था तब एक बड़ा ही सुंदर नजारा देखने को मिला। दरअसल, अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर फूल बरसाए। इनके अलावा मुस्लिम समुदाय के और भी कई लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में पहुंचे और फूल बरसाते नजर आए। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या की भूमि अद्वितीय, बेमिसाल है, आज पीएम मोदी हमारे यहां आए हैं, अतिथियों का स्वागत करना हमारा कर्तव्य है। हमने पीएम मोदी पर फूल बरसाए, उनका स्वागत किया। इकबाल अंसारी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल का न्योता दिया जा रहा है अगर “मुझे भी न्योता मिलेगा तो मैं भी जाऊंगा।”