प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दी हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “तीसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं। गुलमर्ग के सुरम्य परिवेश में खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।”