भांवरकोल (गाजीपुर)। भावंरकोल ब्लॉक के करईल क्षेत्र के गोड़ी गांव में मंगलवार को “राष्ट्रवाद और भाजपा सरकार” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता स्वाती सिंह मौजूद रहीं। इस आयोजन में अपने विचारों को कार्यक्रम में मौजूद लोगों से साझा करते हुए भाजपा नेता स्वाति सिंह ने अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।
स्वाती सिंह के कहा समाज से राष्ट्र का हित तभी संभव है जब देश की आधी आबादी को भी समाज में परस्पर प्रतिनिधित्व मिलेगा। भाजपा ने राजनीतिक पार्टी के तौर पर महिलाओं को समाज में है स्तर पर सम्मान दिलाने का काम किया है।
स्वाती सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित को ऐसे समझा जा सकता है कि जब व्यक्ति अपने हित के ऊपर राष्ट्र के हित को रखे तो उसे राष्ट्रहित कहते हैं। आज जब भी कोई समाज का व्यक्ति राष्ट्रहित की बात करता है तो उसके भाजपाई होने की बात कही जाती है। पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने सवालिया अंदाज ने पूछा कि क्या ऐसा करना गलत है? क्या राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना है किसी भी तरीके से समाज हित में नहीं है ?उन्होंने कहा राष्ट्रहित को बीजेपी से जोड़कर देखने वाले लोगों से यह सवाल किया जाना चाहिए कि क्या उनके अंदर राष्ट्रहित की भावना नहीं है।
इस कार्यक्रम में बीजेपी ने युवा नेता पीयूष राय भी मौजूद रहे।इस आयोजन के संयोजनकर्ता भाजपा भांवरकोल प्रथम के मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर, महामंत्री राजेश मिश्र, आक्सफोर्ड विद्यालय अवथही के भानु प्रताप राय, अमित राय, ,विनयराय विमेलेश राय, दुर्गा प्रसाद राय] अनिल, दिनेश राय, राजेश राय आदि रहे।