इन संगठित समूहों के लिये ‘स्वाती फाउण्डेशन’ निम्न विषयों पर कार्यशालायें एवं काउन्सलिंग सत्र आयोजित करती है –
– उद्यमिता हेतु विशिष्ट कार्य का चयन – जैसे सेनेटरी पैड बनाना, आर्टीफिशियल ज्वेलरी बनाना, मशरूम कल्टीवेशन, सिलाई-बुटिक, सोलर लाइट असेम्बलिंग आदि विविध कार्यों के चयन हेतु परामर्श प्रदान करना।
– प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रम – महिलाओं द्वारा चुने गये कार्यों हेतु तकनीकि प्रशिक्षण, संबंधित मशीनों के प्रयोग में दक्षता प्रदान करने हेतु विशिष्ट प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण-ट्रेनिंग कार्यक्रमों का संचालन करना।
– वित्तीय प्रबंधन – महिला समूहों को ऋण प्राप्ति हेतु विशेष जानकारी प्रदान करना, सामान्य एवं ऑनलाइन बैंकिंग, वित्तीय प्रबंधन, ऑडिट, बचत एवं पूंजी निर्माण हेतु शीर्ष वित्तीय संस्थाओं जैसे नाबार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा, सहकारी बैंक आदि के वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान करने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन करना
– मार्केटिंग एवं बिजनेस मॉडल का चयन – महिला समूहों को अधिक आय की प्राप्ति हो, इस हेतु सस्ते एवं गुणवत्तापूर्ण कच्चे माल की जानकारी, पैकेजिंग, बाजार का चयन, मार्केटिंग आदि विषयों की विशेषज्ञों द्वारा परामर्श सत्र का आयोजन करना।